Home भारत 45 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल में 4-4 टीमें...

45 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल में 4-4 टीमें विजेता

0
205

हनुमानगढ। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति प्रांगण में चल रही 45 वीं राज्य स्तरीय पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में आज पुरूष व महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-4 टीमें विजेता रही। शहर के गणमान्य अतिथियों सुरेश बिश्नोई पीआरओ, रेयान कॉलेज के प्रिंसिपल संतोष राजपुरोहित, डॉ प्रदीप सहारण ने विजेता टीमों को बधाई प्रेषित की। वी.एम शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जिंदल व पदाधिकारी विजय कुमार बसंल, दुलीचन्द जलन्धरा, आयोजन अध्यक्ष सादा सिंह खोसा, श्याम पाण्डे, कोच विकास अग्रवाल, शा.शि. अजय स्वामी, मनोज पारीक द्वारा पधारे हुए अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

राजस्थान हैंडबॉल संघ के पर्यवेक्षक आरिफ हसन ने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग में 4-4 टीमें विजेता रही जिसमें पुरुष वर्ग में जयपुर और सीकर में 24-17 से जयपुर, राज. पुलिस और जैसलमेर में 27-21 से राज. पुलिस, श्रीगंगानगर और बूंदी में 18-08 से श्रीगंगानगर, जय भवानी एकेडमी श्रीगंगानगर और धौलपुर में अतिरिक्त समय व पेनल्टी शुट आउट में जय भवानी एकेडमी श्रीगंगानगर विजेता रही। वहीं महिला वर्ग में हनुमानगढ़ और बांरा में 11-8 से हनुमानगढ़, जयपुर और अलवर में 20-05 से जयपुर, राज. पुलिस और सीकर में 29-16 से राज. पुलिस, चूरू और श्रीगंगानगर में 19-06 से चुरू विजेता रही।  इस दौरान संस्था प्राचार्य डॉ नीलम गौड़, प्रधानाचार्य सन्जू गाडिया, किरण राठौड़ तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति पवन कन्दोई, विनोद गुप्ता (मोदी) सुरेन्द्र कुमार फतेहगडिया, विनोद गुप्ता, दिनेश जैन, कुलदीप बंसल, कमल जैन, जगदीश सोनी, राधाकृष्ण सिंगला, रविन्द्र सिंगला, दीपक मित्तल, अमित गोदारा, जितेन्द्र, मनोज गोयल, संजय जैन,ी रवि तलवाड़िया, अशोक लाटा, सोहन लाल व समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।