आईपीएस डॉ. विष्णुदत्त के जन्मदिन पर लगाये 38 पौधे मय ट्रीगार्ड

0
151

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन जिला परिषद रोड पर डॉ विष्णुदत्त शर्मा आईपीएस के जन्मदिन पर पौधारोपण किया। इस मौके पर अमलतास एवं नीम प्रजाति के 38 पौधे में ट्री गार्ड लगाए गए। मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादू सिंह भाटी ने बताया कि डॉ विष्णु दत्त 2020 से समिति का सहयोग कर रहे हैं ,आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जिला परिषद रोड के दोनों तरफ 38 पौधे में ट्री गार्ड लगाए गए हैं। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन सहीराम यादव, नगरपरिषद के एक्सईएन सुभाष बंसल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश कुमार सुथार, पार्षद हेम सिंह, सतीश कुमार शर्मा, गोविंद सिंह रामगढ़िया, पृथ्वी सिंह शेखावत, लोक राज शर्मा, राजेंद्र सिंह सेंगर, सुधीर पूनिया, सुरेश कुमार महला, गंगाराम स्वामी, संजय सिंह रावत, रमेश शाक्य, राजेश कुमार छिंपा सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]