375 विद्यार्थियों की कम्प्यूटराईजड मशीन से निःशुल्क जांच करवाई गई

0
143
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा मंगलवार को बैबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज, हनुमानगढ़ जंक्शन में 375 विद्यार्थियों की नेत्र की निःशुल्क कंप्यूटराइज्ड मशीन से डॉ. इन्द्रजीत सिंह व मनीष शर्मा ममता ऑप्टिकल वालो द्वारा जांच करवाई गई।  कॉलेज के 63 विद्यार्थियों की आंखों में कमियां पाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि डीटीओ संजीव चौधरी, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, दिनेश कूकना,   अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी.अनिल कुमार अग्रवाल व मुख्य समाजसेवी सुमन चावला, सचिन वधवा सहायक अभियन्ता व भगवानदास बंसल थे। सभापति गणेशराज बंसल ने सभी विद्यार्थियों को जिनकी आंखो में कमी पाई गई व चश्मा लगेगा उनका खर्च स्वयं वहन करने घोषणा की जो कि बहुत अच्छी व सामाजिक घोषणा है। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि पूर्व में करीब 20,800 बच्चों की निःशुल्क जांच करवाई जा चुकी है और धीरे धीरे करके जिले समस्त प्रावईट सरकारी स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थियों की निःशुल्क जांच करवाई जायेगी। कार्यक्रम में जिला महासचिव रामकरण वर्मा, जिला सचिव दिनेश शर्मा, परिषद के रामलाल कांवलिया, डॉ. बलदेव सेवटा, हरमन बराड़, कोहला के अध्यक्ष जयप्रकाश दादरवाल व सुजल दादरवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।