34 वां शुभ सालाना दीवान का आगाज

225

हनुमानगढ़। श्री पीरखाना एवं मां भगवती सेवा समिति द्वारा बाबा श्याम सिंह कॉलोनी स्थित पीरखाना में 34 वां शुभ सालाना दीवान का आगाज सुबह रोजे स्थान के साथ हुआ। गुरूवार अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता श्री पीरखाना में लग गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रोजों पर चद्दार चढ़ाकर मात्था टेका। श्री पीरखाना अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व उपसचिव दिनेश गर्ग (डीसी) ने बताया कि श्री पीरखाना में 34 से शुभ सलाना दीवान के तहत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के श्रद्धालु ने पीरखानें में आकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सरपरस्त बाबा रुलदूराम जी एवं गद्दीदार बाबा विकास बंसल ने शिरकत की। उन्होने बताया कि रात्रि को शुभ सालाना दीवान का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा का भव्य दरबार, शानदार लाइटिंग एवं फूलों से भव्य सजावट होगी। समिति सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों द्वारा बाबा के सुंदर.सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा वह साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। इस मौके पर अमरनाथ सिंगला , सुरेश गोगी, सचिन गर्ग, भारत भूषण, सोम प्रकाश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल, महेंद्र पाल गर्ग,प्रवीण मित्तल ,विक्रम बंसल, शशि सिंगला, मोनू गर्ग,  जिमी गर्ग, मोहित गर्ग, सुरेश मित्तल, वीरेंद्र कुमार गोयल,दर्शन लाल , वेद भूषण सिंगला, नीटू गर्ग,  दीपक  सिंगला , सतपाल गर्ग सहित श्री पीरखाना के अनेकों सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।