स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मण्डल द्वारा 33 वाँ श्रीगणेश महोत्सव आयोजित

0
97

हनुमानगढ़। स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मण्डल द्वारा आयोजित 33 वें श्रीगणेश महोत्सव की टाउन सोनी मार्केट में  किया जा रहा है । आयोजन समिति अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया पहली बार  स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मण्डल द्वारा नवाचार करते हुए बच्चों के लिए गणपति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्री गणेश महोत्सव पूजा स्थल पर किया गया जिसमें 63 बच्चों ने प्रयियोगिता में भाग लिया । इस प्रयियोगिता मे निर्णायक मंडल समिति में रामकुमार सोनी, स्मृति बाघला प्रिंसिपल गुरुकुल स्कूल, विपिन बाघला, रामस्वरूप सोनी, पवन सोनी, रोहतास सोनी, नवीन सोनी सचिव स्वर्णकार सभा, शुभम सोनी रहे ।अध्यक्ष ने बताता प्रितियोगिता में 7 से 14 वर्ष के बच्चो ने भाग लिया.

इस प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने एक से एक बढ़कर गणेश जी की सुंदर चित्र बनाये,प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार में गणेश जी की चांदी की प्रतिमा व बाकी सभी बच्चो को स्कूल किट वगैरा दी गई । गणेश महोत्सव के तहत 16 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा सोनी मार्केट से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से महाराष्ट्र का स्पेशल बैड़, राजस्थान का लीलन डीजे, पंजाब से हडिप्पा पार्टी, ऊट, घोड़े, झाकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते हुए विर्सजन यात्रा निकाली जायेगी। उन्होने समस्त शहरवासियों से अपील कि है कि उक्त आयोजन में भाग लेकर गणेश जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करे। आरजी में स्वार्णकार सभा समिति व मराठा मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।