32 महिलाओं ने बंधेज उद्यापन किया

393

संवाददाता भीलवाड़ा। कोटडी क्षेत्र के बोरडा झांतला माता ग्राम एकलिंगपुरा में देवनारायण भगवान के मूर्ति स्थापना व कलश स्थापना का कार्यक्रम हुआ जिसमें रात्रि में भजन संध्या व बगड़ावत प्रोग्राम हुआ सुबह देवनारायण भगवान के स्थान से कलश यात्रा डीजे के साथ प्रारंभ हुई पूरे गांव में बंदोरी निकाली गई वह वापस देवनारायण भगवान के स्थान पर आई उसके बाद पूर्णाहुति का कार्य प्रारंभ हुआ हवन हुआ उसके बाद में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर गांव में भक्तिमय वातावरण हो गया वह डीजे की धुन पर नाचते गाते देवनारायण के पहुंचे इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ जन राम बक्स गाडरी सुखदेव गाडरी नारायण गाडरी रामेश्वर मीणा मदन मीणा सत्यनारायण वैष्णव किशन मीणा खेमराज मीणा कमलेश नाथ गांव के समस्त प्रबुद्ध जन वरिष्ठ जन माताएं बहने उपस्थिति थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।