शाहपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में 32 जनों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

251

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 महामारी के चलते जिले के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के चलते विकट परिस्थिति को देखकर रविवार को राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल शाहपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की चल यूनिट द्वारा भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहपुरा के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर में 32 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
कोविड-19 की पूर्ण रूप से पालना करते हुए सभी रक्त दाताओं को ही शिविर स्थल पर पहुंचने दिया गया और चल यूनिट द्वारा कंप्लीट सैनिटाइजेशन के साथ रक्त संग्रहण किया गया। इस मौके पर शिविर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल, सेटेलाइट हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक जैन, भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री पवन बांगड़, भारत विकास परिषद के शाहपुरा शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी, सहित अन्य मौतबीर लोग मौजूद रहे। करीब 4 घंटे तक चले शिविर में 32 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और सभी का भीलवाड़ा के प्रमुख रक्तदाता रक्तवीर विक्रम दाधीच ने हौसला अफजाई की।
इस मौके पर विक्रम दाधीच ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को 3 माह के अंतराल से रक्तदान करते रहना चाहिए। वो स्वयं जीवन में अब तक 94 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकट दौर में जिले में रक्त की कमी को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। इससे पहले पदाधिकारियों ने गाइडलाइन की पालना के तहत संपूर्ण क्षेत्रफल को सेनीटाइजेषन कराया।
भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री पवन बांगड़ ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत जिले के ब्लड बैंकों में रक्त आपूर्ति के लिए यह आयोजन किया गया। कोरोना गाइडलाइन के चलते शिविर स्थल पर केवल दो दो रक्त दाताओं को ही प्रवेश दिया गया इसके अलावा अन्य पदाधिकारी गाइडलाइन के चलते शिविर स्थल से बाहर ही रहे बाद में शाहपुरा के तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने भी शिविर का अवलोकन करते हुए चल यूनिट के स्टाफ व सहयोगियों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।