संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा , वीर तेजा सेवा समिति लखमणियास के सयुक्त तत्वधान में कोटड़ी तहसील की लसाड़िया ग्राम पंचायत के छोटे से गांव लखमणियास में तेजाजी मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 31 यूनिट रक्तदान कर पुलवामा हमले में शहीद राष्ट्रनायकों की स्मृति में 31 यूनिट रक्तदान कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समर्पित किया ।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय नंदराय ने बताया कि संस्थान की हर गांव रक्त गांव और हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच कैलाश शर्मा फाउंडेशन के ग्रामीण कोर्डिनेटर गजानंद जाट, रामगोपाल जाट ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर किया । शिविर में रामलाल जाट सत्यनारायण राव, नरेश राव, अशोक जाट, संपत जाट, भेरू बैरवा , राजूलाल बैरवा, अम्बालाल जाट, गणपत शर्मा, वार्ड पंच योगेश राव सहित 20 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । रीठ निवासी सूर्यभान सिंह ने 10 वी बार रक्तदान किया । वार्ड पंच योगेश राव ने रक्तदान कर युवाओ का होंशला बढाया । संस्थान द्वारा जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार छोटे छोटे गांवों में युवाओ को जागरुक कर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को तत्काल एवं मांगते ही रक्त उपलब्ध कराया जा सके । कोरोना महामारी काल मे 20 मार्च से अब तक 50 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत करवाकर ग्रामीण रक्तदान क्रांति की शुरुआत की गई । रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा किया गया । फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओ एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।