कल्याण भूमि में 31 पौधे मय ट्री गार्ड लगाये गये

0
136

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा हरित हनुमानगढ़ अभियान के तहत चक ज्वालासिंह वाला कि कल्याण भूमि में 31 पौधे मय ट्री गार्ड लगाये गये। मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादु सिंह भाटी ने बताया स्वः श्रीमती अग्रेज कौर की याद में उनके पुत्र गुरदीप सिह बब्बी पार्षद ठेकेदार व स्व श्री सुरजीत सिंह रामगढ़िया सतीपुरा के स्मृति में उनके पुत्र गोविन्द सिंह व किशन सिंह द्वारा ट्री गार्ड भेंट कर रविवार को ग्रामीणों व समिति सदस्यों के सहयोग से नीम, बेलपत्र, पीलकन, बरगद सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाये गये। दानदाताओ ने मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादु सिंह भाटी व उनकी पूरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए एक मात्र पौधे की सहारा है। हम सभी को जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा, जिससे कि प्रकृति का संतुलन बना रहे व पक्षियों को घोसले व मानव को छाया व फल मिल सके। इस मौके पर गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह, गोविंद सिंह रामगढ़िया,रमेश शाक्य, विपिन कुमार शर्मा, अरुण कुमार दुबे, गुरविंदर बराङ, जसविंदर सिंह,गुरदीपसिंह बब्बी पार्षद, बलराज सिंह, दुर्गादास व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।