हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। आज ही के दिन जुगल किशोर शुक्ल ने दुनिया का पहला हिन्दी साप्ताहिक पत्र “उदन्त मार्तण्ड” का प्रकाशन कलकत्ता से शुरू किया था और इस दिन को पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
क्या आपको मालूम है भारत में हिंदी पत्रकारिता की आधारशिला पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने डाली थी। उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन 30 मई, 1826 को कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। यह पत्र हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। उस समय की बात करें तो अंग्रेज़ी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे किंतु हिंदी में एक भी पत्र प्रकाशित नहीं होता था।
हिंदी की पहचान को अंग्रेजी ने छीना-
अब पत्रकारिता के आलम बदल गए है वो जुनून बदल गया जो पहले दिखा करता था। आज कल पत्रकारिता में कई ऐसे नए नाम जुड़ गए जिसकी कल्पना शायद कभी की ही नहीं हो। पत्रकारिता के बदलते दौर में हिंदी भाषा पर अंग्रेजी भाषा भारी पड़ रही है। यानी की धीरे-धीरे सही अब हिंदी की पहचान अंग्रेजी छीनती जा रही है। बाजारों में अंग्रेजी पत्रिकाओं का ज्यादा बोलबाला नजर आने लगा है। हिंदी भाषा जानने वाला व्यक्ति भी यदि अंग्रेजी का ज्ञान रखता है तो वह भी अंग्रेजी अखबार को पढ़ने में अपनी ज्यादा रूचि दिखाएगा।
हिंदी अखबार मात्र अंग्रेजी की जूठन
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश वैदिक ने लिखा था कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए आज भी देश के लोग अंग्रेजी अखबारों और अंग्रेजी समाचार एजेंसियों पर ही निर्भर रहते हैं। जो भी अंग्रेजी पढ़ना-लिखना जानता है उसकी कोशिश यही होती है कि वह हिंदी की बजाय अंग्रेजी अखबार पढ़े। यह तथ्य इतना दुर्निवार है कि हिंदी अखबारों के संपादक भी अपने सम्पादकीय अंग्रेजी अखबार को पढ़े बिना नहीं लिख सकते। इतना ही नहीं, हिंदी के अनेक तथाकथित प्रांतीय अखबार केवल अंग्रेजी एजेंसियों की खबरों का अनुवाद करते हैं। उन्हें हिंदी समितियों की मौलिक खबरों का भरोसा नहीं है। दूसरे शब्दों में देश का हिंदी जगत खबरों के मामलों में प्रायः अंग्रेजी की जूठन पर ही पल रहा है।
क्या कहती है RNI की रिपोर्ट-
प्रिंट पर भारी पड़ता डिजिटल मीडिया-
अब कहा जाता है वो दिन दिन दूर नहीं जब प्रिंट मीडिया इतिहास बन कर रह जाएगा। मतलब बढ़ती टेक्नोलॉजी ने कागजों का काम खत्म कर दिया है। प्रिंट जिस सूचना घटने के बाद अगले दिन लोगों के पास पहुंचता है वहीं चीज डिजिटल मीडिया तुरंत आपके फोन पर हाथों-हाथ अपटेड देता है। इसके विस्तार के लिए कंपनियां अपने मोबाइल ऐप्स, वेबसाइट्स आदि तमाम तरह की चीजें बाजार में उतार चुकी है जिसकी वजह से डिजिटल मीडिया की तरफ लोगों का ध्यान ज्यादा आकर्षित हुआ है।
ये भी पढ़ें:
- SanjuTrailer: मैं बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन मैं आतंकी नहीं हूं, रिलीज होते ही वायरल हुआ ट्रेलर
- जाह्नवी ने पहली बार बताया, कैसे गुजारी थी मां श्रीदेवी के साथ वो आखिरी रात
- तंबाकू दिवस विशेष: स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तो क्या करें…
- भारत का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला Vivo X21 भारत में लॉन्च
- इस कारण हुई दो दिन बैंकों में हड़ताल, करोड़ों लोगों की अटकी सैलरी
- 30 करोड़ लोगों के डिप्रेशन में पहुंचते ही हुआ अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
- Video: जोधपुर के इस गांव में दिखा खूंखार डायनासोर, घरों में कैद हुए लोग
- बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि की SIM, 144 में मिलेगा 2GB डाटा साथ में ये खास ऑफर्स भी
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं