नई दिल्ली: जल्द ही मोदी सरकार अपने तीन साल पूरे करने जा रही है। ऐसे में बीजेपी के नेता 26 मई से देशभर में 500 जिलों में जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के हर जिले में इन तीन वर्षों में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यों का जनता को हिसाब दिया जाएगा। प्रभात झा ने बताया कि सभी 500 जिलों में बीजेपी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आगे कहा, अमित शाह से लेकर बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी बूथ स्तर तक जाकर संगठन को सशक्त बनाने के लिए जरुरी उपाय करेंगे। इसके अलावा मोदी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों बताने के लिए पार्टी नेता 26 मई से 500 जिलों के दौरे पर भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी पांच शहरों में जाएंगे। मोदी सबसे पहले 26 मई को गुवाहाटी में रैली करेंगे। इसके बाद बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, कोलकाता और कोटा जयपुर में से चार शहरों का चुनाव रैली के लिए किया जाना प्रस्तावित है।
मोदी सरकार की तीन साल योजनाएं
-डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘डिजिटल इंडिया’ की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई। इस अभियान का मकसद भारत को एक इलेक्ट्रॉनिक अर्थव्यवस्था में बदलना है।
-प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की।इस कार्यक्रम के शुरू होने के पहले दिन ही डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए थे और हर खाता धारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया।
-स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो, पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित रूप है। स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया।
-मेक इन इंडिया मूल रूप से यह एक नारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इसके तहत भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण को आकर्षित करने की योजना बनाई गई, जिसे 25 सितंबर 2014 को लॉन्च किया गया। बाद में आगे चलकर यह एक इंटरनेशनल मार्केटिंग अभियान बन गया।
-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से की। उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया।
-सांसद आदर्श ग्राम योजनाप्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की। इस योजना के मुताबिक, हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा। इसकी थ्योरी यह है कि भारत के गांवों को भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह विकसित किया जा सके।
– अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से उत्साहित देश की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार की गई मोदी सरकार की यह एक और अहम योजना है। इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना एक जून 2015 से प्रभावी हो गई।
– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की। 100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई।
– स्टैंड अप इंडिया स्कीम इसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सेक्टर-62 में की गई। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री ने एक वेब पोर्टल की शुरुआत की।
– प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना गरीबी के खिलाफ लड़ाई और बेहतर रोजगार अवसर के लिए देश के लोगों खासकर युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई. 15 जुलाई 2015।
इसके अलावा मोदी की यूपी चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलना, नोटबंदी, कालाधन, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अहम कदम पार्टी के रिपोर्ट कार्ड में शामिल है।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)