नीट परीक्षा में फेल होने पर अबतक तीन लड़कियों ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

0
590

बीते बुधवार जारी हुआ NEET 2019 का परिणाम कई घरों में मातम की खबर लेकर आया। दरअसल, परीक्षा पास करने में असफल रही कई लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है। अबतक ये संख्या तीन हो चुकी है। आत्महत्या की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर तमिलनाडु में विपक्षी दलों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विपक्षी नेताओं को कहना है कि राज्य में NEET 2019 के परिणामों में असफल रही तीन लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है। परीक्षा की पॉलिसी में बदलाव की आवश्यकता है। वहीं कुछ दलों को दो साल पुरानी शर्तें को वापस से लागू करने की मांग भी है।

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने  बताया, ‘‘वह बीते साल अपने पिछले प्रयास में सफल नहीं हो सकी थी और इस साल संपन्न नीट परीक्षा में उसे बहुत कम अंक आये।” छात्रा ने इरोड जिले के तिरुचेनगोड के एक प्रतिष्ठित विद्यालय से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की थी। मछुआरा समुदाय से संबंध रखने वाली लड़की की मां की हाल ही में मौत हो गई थी। पांच जून को तिरुपुर की एस रितुश्री और पुदुकोट्टई की रहने वाली एन वैशिया ने नीट परीक्षा में असफल रहने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने छात्रा की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये आरोप लगाया कि नीट अन्याय परक है। इस परीक्षा की वजह से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे है। परिणाम आने के एक दिन बाद द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संसद में इस मुद्दे को उठायेंगे और राज्य को इस परीक्षा से छूट देने की मांग करेंगे।

माकपा नेता के. बालाकृष्णन ने भी उनकी मांग का समर्थन किया। एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि पीड़ित या तो गरीब मजदूरों के बच्चे होते हैं या फिर मध्यम वर्ग के। ये बच्चे नीट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंगों की फीस में लाखों रूपये खर्च करने में असमर्थ हैं।

बता दें कि नीट परीक्षा में इस साल 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं। इस साल राजस्थान का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है। टॉप 50 की लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं। पहले स्थान पर  राजस्थान है जहां 74.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 73.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं हरियाणा  72.59 फीसदी पास होने वाले स्टूडेंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा है।

ये भी पढ़ें:
6 महीने में मिलेगी आपको नौकरी, UGC ने सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज को दिए आदेश
2019 लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने स्वीकारा पैसे और नौकरी के बदले दिया वोट-रिपोर्ट
3 वर्षीय ट्विंकल की रेप के बाद की हत्या, 3 दिन तक सड़ता रहा शव, अब तेज हुई इंसाफ की जंग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं