जम्मू-कश्मीर के माछिल में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए। आर्मी की तरफ से खबर मिली है कि एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई है। इससे पहले भी बीते महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की गई है।
एएनआई के मुताबिक सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। इसके साथ ही सेना ने कहा कि पाकिस्तान की इस करतूत का करारा जवाब मिलेगा। सेना ने इस बात की भी जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की जगह बॉर्डर एक्शन टीम ने LoC पार कर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
पाकिस्तान ने 28 अक्टूबर को इसी तरह की हरकत को अंजाम दिया गया था। सेना ने कहा कि इन तीन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, सेना इसका बदला जरूर लेगी। सरकार भी इस बात को साफ कर चुकी है कि अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा, ”पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के दर्द भुला नहीं पा रहा है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान जो कर रहा वो सैनिक के मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”आपको बता दें दुनियाभर सेनाएं किसी भी सैनिक के शव को सम्मान देतीं है। लेकिन पाकिस्तान की इस हरकत से साफ है कि पाकिस्तान नीचता की किसी भी सीमा तक जा सकता है।
कैप्टन सौरभ कालिया के साथ पाकिस्तानी सेना की बर्बरता के सबूत भारत कई बार सामने रख चुका है। इससे पहले, मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आंतकी मार गिराए गए थे। आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे थे, जिनके पास से 2000 रुपए के नए नोट भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बांदीपुरा के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद 13 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार, जैसे ही सेना के जवान आतंकवादियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।