गुबारे बेचने की आड़ में भिक्षावृत्ति करते 3 बच्चों को किया दस्तयाब 

0
168
हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति एवं मानव तस्करी यूनिट द्वारा पिछले लंबे समय से समय-समय पर हो रही कार्रवाई के चलते बुधवार को भिक्षावृत्ति करते तीन बच्चों को दस्तेयाब किया गया। गुबारे बेचने की आड़ में  भिक्षावृत्ति कर रहे 3 बच्चों को दस्तयाब कर मानव तस्करी यूनिट द्वारा सीडब्ल्यूसी कार्यालय लाया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि पिछले लंबे समय से बाल कल्याण समिति भिक्षावृत्ति ,बालश्रम कर रहे बच्चों पर कार्रवाई कर रही है। बुधवार को सूचना मिलने पर जंक्शन चूना फाटक पर गुबारे बेचने आड़ में  भिक्षावृत्ति कर रहे 3 बच्चों को मानव तस्करी यूनिट और सीडब्ल्यूसी द्वारा दस्तेयाब किया गया।
उन्होंने बताया कि पार्षद विकास रंगीला द्वारा भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों एवं उनके माता-पिता को बाल कल्याण समिति कार्यालय में बुलाया गया जहां उन्हें पाबंद करते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पाबंद करते हुए सौंपा गया और शिक्षा से जोड़ने में कोई भी सहयोग की जरूरत हो तो सीडब्ल्यूसी तैयार है परिजनों को पाबंद किया गया अगर भविष्य में बच्चे उन्हें भिक्षावृत्ति करते पाए गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा, पार्षद विकास रागेरा ,सीडब्ल्यूसी कंप्यूटर ऑपरेटर गजेंद्र शर्मा सहित मानव तस्करी यूनिट की टीम मौजूद थी। गोयल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी द्वारा लगातार बच्चों को भिक्षावृत्ति व बालश्रम से मुक्त कर शिक्षा से जोड़ने का कार्य जारी है शिक्षा से ही वंचित वर्ग के  बच्चो का विकास संभव है इससे ही मुखयधारा में लाया जा सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।