28 वां सफल भन्डारे का समापन

0
79

हनुमानगढ़ । श्री अमरनाथ सेवा समिति (रजि.) हनुमानगढ़ के सेवादारों द्वारा पंचतरणी (जम्मु-कश्मीर) में 28 वां सफल भन्डारे का समापन कर हनुमानगढ़ टाऊन पहुचनें पर श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा राजकीय चिकित्सालय में स्थित श्री अमरनाथ सेवा समिति धर्मशाला,हनुमानगढ़ टाऊन में समिति के पदाधिकारीयो व शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनको माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । समिति सचिव इन्द्रजीत चराया ने बताया कि समिति द्वारा यह 28 वां भण्डारा पवित्र गुफा से 5 किलोमीटर पहले हेलीपेड के सामने पंचतरणी में लगया गया । भंडारे में बर्फानी बाबा के दर्शनार्थियों के लिए सुबह शाम का खाना,गर्म पानी,चाय नाश्ते व ठहरने की निशुल्क सेवा की जाती हे । इस भंडारे में हर रोज करीब 3000 से 4000 दर्शनार्थी के भोजन,नाश्ते की व्यवस्था होती है।

किसी यात्री के बीमार होने पर तुरन्त मेडिकल सहायता भी दी जाती है । भाोलासिंह,चिन्टू शर्मा,विजय कामरा व विक्की महला ने 66 दिनों तक पंचतरणी व बालटाल में लगातार रह कर सेवा की । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सूरजभान मितल,सचिव इन्द्रजीत चराया,उपाध्यक्ष पवन सिंगला,सहसचिव हैप्पी गुम्बर,कोषाध्यक्ष गोविंद सोमानी,प्रचार मंत्री राजकुमार चुघ,विनय सिंगला के अलावा विनोद गर्ग,सरंक्षक सुरेन्द्र नागपाल,रजत बंसल,विनय सिगला,विनोद गर्ग,कृष्ण मदान, नितिन सिंगला,अर्जुनदास व रामू हलवाई आदि मौजूद थे । समिति अध्यक्ष सूरजभान मित्तल द्वारा सभी सेवादारों का इस भंडारे में पूरी लगन के साथ सेवा करने पर आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।