हनुमानगढ़। श्री अमरनाथ सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रृद्वालुओं के लिए पंचतरणी (कश्मीर) में निःशुल्क 27 वां विशाल भण्डारा लगाया जा रहा है। समिति के प्रधान सुरजभान मितल ने बताया आज भन्डारा रवाना होने से पूर्व शिव भोले कि पुजा अर्चना कर पंण्डित विपिन बिहारी शास्त्री द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार्णाे के साथ करवाकर हवन यज्ञ में पूर्णाहूति सभी समिति के सदस्यो ने डाल कर शिव भोले से आर्शीवाद लिया। सचिव इन्द्रजीत चराया ने बताया आज पहला जत्था रजत बंसल,भोला सिंह, नितिन सिंगला के नेतृत्तव में 50 सेवादारों व एक ट्रंक खादय सामग्री के साथ भण्डारे लेकर रवाना हो रहा है जो 01 जुलाई 2023 से यात्रा प्रारम्भ हो कर 30 अगस्त तक श्री अमरनाथ यात्रीयोे कि सेवा करेगा ।
इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरीको व समिति के पदाधिकारीया एवं सदस्यो ने सयुक्त रूप से झंडी दिखाकर भन्डारा को रवानगी दी, इस अवसर पर समिति के पदाधिकरी पवन सिंगला,धर्मपाल लाकड़ी,विनय पाल सिंगला,गोविन्द्र सोमानी,राज कुमार चुघ,प्रवीण गर्ग,हैप्पी गुम्बर,कृष्ण मदान, सुरेन्द्र नागपाल,विजय बंसल,प्रवीण गर्ग,दरवेश गोयल,सतीष गर्ग (मोती) ,नितिन मोहित,सक्की कामरा,हेमराज,देव सिंगल व अन्य सदस्य उपस्थित थे । उक्त भण्डारा 63 दिन तक चलेगा । समिति प्रवक्ता धर्मपाल लाकड़ी ने बताया कि भन्डारे में अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को निःशुल्क भोजन, आवास व मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जायेगी। रवानगी के समय बम बम भोले के जयकारो के साथ आकाश गुजायेमान हो गया सभी सेवादार शिव के रंग में रंग कर नाचने लगे,भन्डारे को शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया । भंडारे के आगे डीजे पर शिव भोले के भजनों के साथ मुख्य बाजार से घुमाया गया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।