रब ने बना दी जोड़ी: 17 सर्जरी और एक गलत नंबर बना ऐसिड अटैक विक्टिम की राइट चॉइस

किसे पता था कि एक एसिड अटैक और 17 सर्जरी के बाद मुझे सच्चा प्यार मिलेगा।

0
1634

नई दिल्ली: आम तौर पर एसिड अटैक के बाद लडकियों से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता। लेकिन समाज में आज भी राहुल जैसे लोग है जो ऐसे फैसले लेते है। एसिड अटैक पीड़िता ललिता बेनबंसी ने मंगलवार को राहुल कुमार (27) से ठाणे की एक अदालत में शादी कर ली। अपने रिसेप्शन की तैयारियां कर रही ललिता कहती हैं कि चमत्कार होते हैं। किसे पता था कि एक एसिड अटैक और 17 सर्जरी के बाद मुझे सच्चा प्यार मिलेगा।

कजिन ने डाला एसिड:

HT की रिपोर्ट के मुताबिक ललिता पर साल 2012 में मामूली कहासुनी के चलते उनके कजिन ने एसिड फेंक दिया था, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। ललिता ने कहा, कई सर्जरी के बाद भी मेरा चेहरा बेकार ही रहा। बदलाव की तलाश में मैं आजमगढ़ से मुंबई के पास ठाणे आकर रहने लगी। यहां एक रॉन्ग नंबर के कारण उनकी बातचीत राहुल से हुई।

दो महीने तक ललिता और राहुल ने एक दूसरे को जाना और फिर शादी करने का फैसला किया। ललिता कहती हैं कि, राहुल ने मुझे प्यार में यकीन करना सिखाया। यह एकदम नई शुरुआत है। राहुल ने बताया, मुझे शुरुआत से ही वह पसंद थी। सिर्फ अपनी मां को इस रिश्ते के लिए मनाना था। ललिता को भी यह यकीन दिलाना था कि उसे भी बेहतर जिंदगी जीने का अधिकार है। कांदिवली में शंकर एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सीसीटीवी अॉपरेटर काम करते हैं और उनका रांची में एक पेट्रोल पंप भी है। शंकर कहते हैं कि हम रांची में रहेंगे या मुंबई में, यह ललिता का फैसला होगा।

विवेक ओबरॉय, फैशन डिजाइनर अबू जानी ने दिए तोहफे

एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए काम करने वाली संस्था साहस फाउंडेशन के अध्यक्ष दौलत बी राम कहते हैं कि हमारे यहां एेसी 21 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि मार्च में एक कार्यक्रम के दौरान एक्टर विवेक ओबरॉय की ललिता से मुलाकात हुई थी। जहां एक्टर को उनकी परेशानी के बारे में पता चला था और यह भी कि वो बेघर हैं। एक्टर ने उनसे वादा किया था कि वो अपने प्रोजेक्ट कर्म के अंतर्गत उन्हें एक अफोर्डेबल घर गिफ्ट करेंगे।

विवेक ने तो अपना वादा निभाया ही साथ में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ललिता का विवाह का जोड़ा तैयार किया है और तोहफे में नेकलेस दिया है। विवेक ओबरॉय ने कहा कि वह ललिता से एक अवेयरनेस प्रोग्राम में मिले थे। उन्होंने इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं और कहा-‘ललिता मजबूत लड़की है।’ और ‘राहुल उनसे सच्चा प्यार करते हैं’।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)