भामाशाह महिपाल जाट के जन्म दिवस के अवसर पर लगाए 251 पौधे

0
357

शाहपुरा-आसींद उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भामाशाह ,गो सेवक महिपाल जाट ने अपना जन्म दिवस पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर नवग्रह आश्रम के स्वयंसेवकों ने नवग्रह आश्रम से कालियास रोड के किनारे 251 पौधे एवं टी गार्ड लगाए ।
वही भामाशाह महिपाल जाट का कहना है कि वर्तमान समय में जन्मदिन को मनाना युवा में एक फैशन बन गया है ।
जिसमें जन्मदिवस की पार्टियों में लाखों रुपए की बर्बादी होती हैं ।
मैंने बर्थडे पार्टी में होने वाले पैसों को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नवग्रह आश्रम से कालियास सड़क के किनारे 251 पौधे एवं टी गार्ड लगाएं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो एवं सड़क पर गुजरने वाले राहगीर छाया में विश्राम कर सके।
एवं युवाओं से मेरा अनुरोध है कि जन्म दिवस पर हजारों रुपए की बर्बादी नहीं करें , पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा में पैसा खर्च करें ।
ताकि गरीब एवं वंचित परिवार कि आपकी लंबी उम्र की कामना करें ।
वह पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके ।
इस मौके पर नवग्रह आश्रम के वैद्य हंसराज चौधरी ,गो सेवक महिपाल जाट, महावीर गौशाला के संचालक देवी लाल मेघवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।