भीलवाड़ा में 250 सब्जी विक्रेताओं को दिलाया मेरा परिवार मै जिम्मेदार की पालना का संकल्प बाॅटे मास्क

0
283

संवाददाता भीलवाड़ा। बढते कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत जाॅन 8 कमेटी एवं सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा सब्जी विक्रेताओं को मेरा परिवार मै जिम्मेदार की पालना का संकल्प दिलाया गया।
कमेटी एवं सुमंगल सेवा संस्थान सदस्य अमित काबरा ने बताया कि दीपावली के पर्व पर मुख्य बाजार एवं सब्जी मंडियो मे आमजन की आवाजाही बढी है जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने के अंदेशे को देखते हुए सभी सदस्यो द्वारा अजमेर पुलिया के निकट स्थित सब्जी मंडी मे 250 से भी ज्यादा सब्जी विक्रेताओं को मेरा परिवार मै जिम्मेदार की पालना का संकल्प दिलाया गया एवं लगभग 150 जरूरतमंद लोगो का मास्क का वितरण कर नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई ।
सभी सदस्यो द्वारा निजी एवं रोडवेज बस चालकों एवं परिचालको को स्वयं नो मास्क नो एन्ट्री अभियान की पालना करते हुए मास्क लगाने और बिना मास्क यात्रा करने वाले यात्रियों को बस मे प्रवेश नही देने का आग्रह किया गया।
आयोजन मे व्याख्याता विजय कुमार गुप्ता , स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद आदीवाल, प्रह्लाद मल्होत्रा, नरेन्द्र लोट, शंकर गौरण, एन सी सी छात्रा जानकी सेन , आरती शर्मा एवं सुमंगल सेवा संस्थान सदस्य दिनेश सेन, रामचन्द्र मूंदडा सहित अनेक सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।