संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाडा द्वारा रक्त की कमी के चलते विश्व एड्स दिवस पर आकस्मिक रक्तदान शिविर का आयोजन रामस्नेही ब्लड बैंक में रखा गया । शिविर में फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय , सुवालका समाज के कैलाश सुवालका सहित भदाली खेड़ा के पप्पू गुजर, दुर्लभ रक्त समूह के हिमांशु लोढ़ा , विशाल पारीक, गोविंद शर्मा फाउंडेशन के ग्रामीण कोर्डिनेटर सांवरमल सुवालका , कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग , प्रशांत सुवालका दिनेश सुवालका किशन सुवालका सहित 25 युवाओ ने रक्तदान किया एवं रक्तदाताओ का होंशला बढाया । सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने विश्व एड्स दिवस पर युवाओ से कहा कि रक्तदान करने के पश्चात होने वाले टेस्ट में एचआईवी संक्रमण भी जांचा जाता है अतः हमें नियमित रक्तदान करना चाहिए ताकि संक्रमण अगर हो तो प्रारंभिक स्तर पर ही पता चल सके ।
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले सभी युवाओ को जागरूक किया गया एवं एचआईवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का संकल्प दिलाया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।