24 वां मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन

0
110

हनुमानगढ़। सब्जी मण्डी परचून युनियन एवं आडतिया संघ द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर 24 वां मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन जंक्शन सब्जी मण्डी प्रागंण में किया गया। जागरण की शुरूवात विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, आढतिया संघ अध्यक्ष रत्तीराम शाक्य, परचून सब्जी विक्रेता युनियन के अध्यक्ष राजकुमार झुडानी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। उक्त जागरण में विशेष रूप से ज्वाला जी से लाई ज्योत के श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। इसके पश्चात अतिथियों ने कंजक पूजन कर भण्डारे की शुरूवात की। हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी के प्रसाद को ग्रहण किया। अध्यक्ष रत्तीराम शाक्य व राजकुमार झुडानी ने बताया कि हर वर्ष क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर सब्जी मण्डी में मातारानी के जागरण का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि उक्त जागरण में विशेष रूप से किरण शर्मा व अर्चना शर्मा पंजाब ने माता रानी के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र माता रानी का झूलने वाला दरबार, पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा रही। जागरण में जूनियर आर्ट ग्रुप दिल्ली ने सुन्दर सुन्दर झांकिया की प्रस्तुति दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।