पंच कुण्ड पर लगी 21 हजार आहुति, प्रधान कुण्ड की बोली 1,71000/- लगी।

0
751

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा तसवारिया बांसा में चल रहे पंच दिवसीय चारभुजा नाथ मूर्ति व कलश स्थापना मंदिर में श्री विष्णु महायज्ञ का वैदिक मंत्रोचार के साथ पंच कुंडात्मक यज्ञ में जोड़ों ने हवन में 21 हजार आहुतियां देकर विश्व के कल्याण को लेकर प्रार्थना की गई. यज्ञशाला में सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की गई। उसके बाद यज्ञाचार्य शिवजीराम दाधीच द्वारा दसदेव पाल देवताओं का पूजन करवाया।कुंड आचार्य ने यज्ञशाला में मंडप की पूजा करवाई। इस दौरान तोरण द्वार सहित 10 दिशाओं एवं नवग्रह देवता का पूजन किया गया। 11 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कुंड पूजा के बाद अग्नि प्रवेश करवाया गया। फिर सभी देवी देवताओं को आह्वान करते हुए हवन में आहुतियां दी गई। इससे पहले यज्ञ में बैठे सभी जोड़ों को गोमूत्र पंचगव्य से शुद्ध करते हुए यज्ञ स्थल में प्रवेश करवाया गया। यज्ञ में बैठे सभी जोड़ों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा करते हुए चारभुजा व गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की और अमन-चैन भाईचारे खुशहाली की प्रार्थना की. प्रारंभ में प्रधान कुंड पर बैठने बोली लगाई गई।जिसमें सर्वाधिक बोली एक लाख इगतर हजार रुपए रामस्वरूप खीखडेल की रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।