23 पेंशनर्स को किया सम्मानित, पेंशनर्स हित के बारे में दी जानकारी

0
216

हनुमानगढ़ । कलेक्ट्रेट पेंशनर हॉल में गुरुवार को पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले भर के पेंशनर ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखाधिकारी एसएन गुप्ता द्वारा की गई । कार्यक्रम में मेदांता के हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर राकेश आसेरी द्वारा हृदय रोग के लिए सावधानियों पर प्रकाश डाला। साइबर ठगी न हो इसके लिये बचाव के तरीकों पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी डीके शर्मा ने संबोधित किया। कोषाध्यक्ष रमेश दरगन द्वारा दो वर्ष का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसीलदार रुलीराम द्वारा कविता पाठन कर मनोरंजन किया। महाप्रबंधक भंडारण द्वारा दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बेरिसाल सिंह, सोहनलाल बवेजा पीलीबंगा, मोहर सिंह, रामसरबन सिंह, बलवंत सिंह एईएन, सुरेंद्र सिंह कैंथ तार बाबू, हरि सिंह एओ, हरजंग सिंह पटवारी, अजीत सिंह गिल अध्यापक, लेख राम कुलड़िया उपनिदेशक, स्वरूप सिंह सहायक कर्मचारी, श्रीमती राजकुमारी, शिवनारायण अध्यापक, लखेश्वरी देवी, डॉ तेज शर्मा, प्रताप सिंह सोनी अध्यापक, जोगेंद्र सिंह अध्यापक, राम खि़लावल बेलदार, ओम प्रकाश आर्य अध्यापक, शिवलाल अध्यापक, मेहर चंद बिजारणिया गिरदावर, लक्ष्मीचंद पचार एईएन सहित 23 पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। पेंशनर्स हित के बारे में वरिष्ठ लेखा अधिकारी एसएन गुप्ता द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। अध्यक्ष आर एल कक्कड़ द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के उचित समाधान के बारे में बताया। मंच संचालन रमेश रहेजा द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।