नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आम आदमी को नए साल पर राहत देते हुए कई चीजों को सस्ती करने का वादा किया था। जी हां, पिछले दिनों वित्तमंत्री अरूण जेटली ने माल एंव सेवाकर यानी GST परिषद की बैठक में कुल 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर दर कम करने का फैसला लिया था।
इनमें सिनेमा टिकट, टेलीविजन और मानिटर स्क्रीन, पावर बैंक आदि शामिल हैं. इसके अलावा शीतित एवं डिब्बा बंद खास तरह की प्रसंस्कृत सब्जियों को शुल्कमुक्त कर दिया गया। उपभोक्ताओं को मंगलवार से इन वस्तुओं के लिये कम दाम देने होंगे। एक जनवरी से इन वस्तुओं पर जीएसटी दर कम हो जायेगी। जिसके परिणामस्वरूप इनके दाम घट सकते हैं।
जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में इन वस्तुओं एवं सेवाओं पर 28 प्रतिशत की दर को कम कर दिया था। कुछ वस्तुओं पर इसे घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है जबकि कुछ सेवाओं पर 18 प्रतिशत की दर को कम कर 12 प्रतिशत किया गया है। जीएसटी की 28 प्रतिशत की सबसे ऊंची दर अब कुछ लक्जरी वस्तुओं, अहितकर सामानों, सीमेंट, बड़े टीवी स्क्रिन, एयरकंडीसनर्स और डिशवाशर्स पर ही रह गई है।
दिव्यांग व्यक्तियों के साधनों पर घटी जीएसटी
सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के काम आने वाले वाहक साधनों के कलपुर्जो पर जीएसटी दर को 28 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया। माल परिवहन वाहनों के तीसरे पक्ष की बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दर को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया।
जन-धन योजना के तहत खुले आधारभूत बचत खातों के धारकों को भी अब बैंकों की सेवाओं के लिये जीएसटी नहीं देना होगा। सरकार द्वारा परिचालित गैर-अधिसूचित अथवा चार्टर्ड उड़ानों के जरिये यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को अब पांच प्रतिशत की ही दर से जीएसटी भुगतान करना होगा।
सिनेमा की टिकट हुई सस्ती
इनके अलावा 100 रुपये तक की सिनेमा टिकटों पर अब 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। सौ रुपये से अधिक वाली सिनेमा टिकटों पर भी अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। 32 इंच तक के मॉनिटरों तथा टेलीविजन स्क्रीनों और पावर बैंकों पर भी अब पहले के 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।
ये भी पढ़ें:
- नहीं रहे कादर खान, ये फिल्में थी उनके जीवन की खास
- साल 2018 के वो 12 गाने जो आपको एकबार फिर सुन लेने चाहिए
- दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद खोले निजी जिंदगी के राज, 13 साल की उम्र में टूटा था दिल
- Alert: जानिए क्यों आज से इन स्मार्टफोन्स में बंद होने जा रहा है WhatsApp
- हिटमैन’ रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी, शेयर किया भावुक मैसेज, देखें
- Happy New Year 2019: इन संदेशों को भेजकर अपने दोस्तों या करीबियों का दिन बनाए यादगार
- भाई श्रीसंत को मात देकर दीपिका कक्कड़ ने जीती BiggBoss 12 की ट्रॉफी
- साल 2018: ये हैं इस साल के सबसे चर्चित सोशल मीडिया के स्टार्स और वीडियो
- 2018 की झलकियां-सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले
- साल 2018: प्रकृति की सबसे अद्भुत तस्वीरें, आपने देखी क्या?
- 2018 के चर्चित अपराध- पूरे साल चला दरिंदगी का गंदा खेल
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं