भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील हनुमानगढ़ का 22वां तहसील सम्मेलन संपन्न

0
116

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील हनुमानगढ़ का 22वां तहसील सम्मेलन जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में संपन्न हुआ । सबसे पहले झंडारोहण कर जनवादी आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यी अध्यक्ष मंडल कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड सरबजीत कौर कामरेड सुरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन का उद्घाटन विधिवत रूप से माकपा जिला सचिव कामरेड रघुवीर वर्मा के उद्घाटन भाषण से हुई । कामरेड रघुवीर वर्मा ने बताया की पार्टी का हर 3 वर्ष में ब्रांच से लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन तक पार्टी के संमेलन होते है जिसमें पार्टी अपनी कमियों कमजोरी को परखती है और अपनी आत्म आलोचना को स्वीकार कर आगे बढ़ती है आज देश व राज्य में भाजपा सरकार द्वारा जनता पर जन विरोधी नीतियों को थोपा जा रहा है देश में सांप्रदायिक माहौल और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है भाजपा के नेता सामाजिक सद्भाव को खत्म करने पर तुले हुए हैं यह सम्मेलन पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता है कि आने वाले दिनों में जनता को साथ लेकर जन संघर्षों को और तेज करना होगा।

उसके पश्चात तहसील सचिव ने तीन वर्षों की रिपोर्ट पेश की जिस पर डेलीगेट साथियों ने बहस की बहस में आए हुए सवालों का जवाब देते हुए सुझावों के साथ रिपोर्ट को पास किया गया।उसके पश्चात 17 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।कमेटी में कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड आत्मा सिंह कामरेड सुरेंद्र शर्मा कामरेड बसंत सिंह कांमरेड मोहन लोहरा,कामरेड सरबजीत कौर कामरेड ओम स्वामी कामरेड दिनेश डबली कामरेड संगीता देवी कांमरेड मुकद्दर अली कामरेड रिछपालसिंह सिंह कामरेड विनोद सहजी पुरा कामरेड प्रहलाद मरुआ कामरेड सुरेश कामरेड वेद मक्कासर को चुना गया सर्व सम्मति से कामरेड बसंत सिंह को तहसील का सचिव चुना गया कामरेड जितेंद्र दास कांमरेड देवीलाल को आमंत्रित सदस्य लिया गया संमेलन को माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामेश्वर वर्मा ने भी संबोधित किया सम्मेलन का समापन माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड मनीराम मेघवाल ने किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।