हनुमानगढ़ से 229 श्रमिकों और प्रवासियों को 9 बसों के जरिए मध्यप्रदेश के बोर्डर तक पहुंचाया

0
502
हनुमानगढ़। कोरोना लॉकडॉउन को लेकर जिले की विभिन्न तहसीलों में फंसे मध्यप्रदेश के 229 श्रमिकों और प्रवासियों को शुक्रवार रात्रि जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित जीएम रिसोर्ट से इन लोगों को बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रवाना किया गया। जिसमें हनुमानगढ़ से 94, टिब्बी से 33, रावतसर से 36, नोहर से 27, पीलीबंगा से 16, संगरिया से 12, भादरा से 11 लोगों को वाया जयपुर धौलपुर के लिए रवाना किया गया। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि हनुमानगढ़ से कुल 155 लोगों को 7 बसों से और बाकि के लोगों को रावतसर से 2 बसों में रवाना किया गया। रवाना करने से पहले सभी लोगों की मेडिकल स्क्रिनिंग की गई और सभी बसों में इसका सर्टिफिकेट भी दिया गया। इसके अलावा सभी लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और भोजन पैकेट देकर रवाना किया गया।  एसडीएम ने बताया कि सभी 9 बसें जयपुर से होती हुई धौलपुर पहुंच गई। जहां मध्यप्रदेश के बोर्डर एरिया पर उन्हें छोड़ दिया गया। वहां से मध्यप्रदेश की बसें उन्हें लेकर रवाना हो गई।एडीएम अशोक असीजा ने बताया कि जिले के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 34 लोगों को शनिवार रात को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा। इसमें 28 लोग नोहर और 6 लोग टिब्बी के क्वारेंटाइन सेंटर में थे। सभी लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और खाने के पैकेट देकर रवाना किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।