145 वृक्ष मित्र बनाकर सुरक्षा संकल्प के साथ 226 पौधे बाॅटे

0
325

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क पौधा वितरण आयोजन मे 145 वृक्ष मित्र बनाने के साथ ही पौधो की सुरक्षा का संकल्प दिलाकर पौधे वितरित किए गए।
आयोजन की शुरूआत शहर के निजी विद्यालय के अध्यापक संजय पंचोली द्वारा वृक्ष मित्र बनाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प दिलाने के साथ ही पौधा वितरण कर की गई, तत्पश्चात दिव्यांग अध्यापक पंचोली ने अपने वक्तव्य मे बताया कि यदि मन मे दृढ संकल्प हो तो मंजिल पाने के लिए शारीरिक दुर्बलता कभी भी बाधक नही बनती और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पेड – पौधो की सुरक्षा का दृढ संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता पर जोर दिया
संस्थान द्वारा आयोजन मे 145 वृक्ष मित्र बनाकर पौधो की सुरक्षा के संकल्प के साथ नीम गिलोय , कदंब , मीठा नाम, अर्जुन छाल, बोगन बेल , शीशम, नीम , गुल मोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के कुल 226 पौधे वितरित किए गए
आयोजन मे रामचन्द्र मूंदडा , पवन वर्मा, शिव नुवाल , विजय लक्ष्मी समदानी , दीपक समदानी, रोशन माली, मुकेश यादव, रवि पंचोली सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।
संस्थान द्वारा रोजाना प्रातः 8 से 9 बजे तक छोटी पुलिया के पास स्थित संस्थान कार्यालय पर पौध वितरण किया जा रहा है जिसमे कैन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गाईडलाईन की भी पूर्णतया पालना की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।