मुम्बई में बड़ा हादसा-भगदड़ से 22 की मौत, कई घायल

357

मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा सुबह 10 बजकर 15 मिनट के करीब हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 40 से 50 लोग घायल हो गए हैं। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई पहुंच रहे हैं।

आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची चुकी है. एएनआई के ट्वीट के मुताबिक,  रेलवे के डीजी पीआर ए सक्सेना ने बताया कि अचानक बारिश की वजह से लोग स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे थे। जब बारिश रुकी तब लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

mumbai-3

हेल्पलाइन नंबर : 
केईएम हॉस्पिटल: 022-24107000
मुंबई रेलवे कंट्रोल रूम: 022-23081725

ये भी पढ़ें: मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

Elphinstone-stampede-a

पुल को लेकर पहले भी स्थानीय लोग कर चुके शिकायत-

सेंट्रल लाइन के परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को कनेक्ट करने वाले ब्रिज पर पीक ओवर की भीड़ थी। घटना के समय जब अचानक बारिश आयी, तब सभी लोग ब्रिज पर ही रुक गए। ब्रिज पर भीड़ बढ़ने लगी, जबकि कोई उतरने को तैयार नहीं था। ऐसी स्थिति में सेंट्रल लाइन की ट्रेन पकड़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और इसी घटना ने भगदड़ का रूप ले लिया।

ये भी पढ़ें: इकोनॉमिक्स के पेपर में सैक्सी बातें लिखकर पास हुआ छात्र, जानिए क्या लिखा कॉपी में

636422842426313728.

घटनास्थल पर मौजूद एक यात्री किशोर ठक्कर ने हादसे के खौफनाक मंजर को बयां करते हुए बताया कि भगदड़ के बाद एक के ऊपर एक लाशें और घायल पड़ी हुई थीं। हमने उन्हें उठाया और वाहनों तक ले गए।

mumbai_stampede_650_credittemplate_636422828635535150

हादसे गुस्साए यात्रियों और आस पास के लोगों ने कहा कि यह पुल काफी पुराना है और यह काफी संकरा है। यह इतना मजबूत नहीं था कि काफी सारे लोगों को एक साथ संभाल सके। एक स्थानीय आदमी ने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता था, इसकी आशंका पहले से थी. लोगों का कहना है कि और पुल बनाए जाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी थी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)