हनुमानगढ़। बबलू संगीत कला केंद्र में सोमवार को प्रयोगिक संगीत परीक्षा संपन्न करवाई गई। परीक्षा में 215 से अधिक विद्यार्थियों ने संगीत की परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में केवल हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि झुंझुनू सीकर चूरू सरदारशहर रतनगढ़ पल्लू राजगढ़ आदि से संगीत के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। संगीत परीक्षा के निर्णायक मंडल में प्राचीन कला केंद्र संगीत यूनिवर्सिटी से कृष्ण शांत, सरदारशहर से श्याम सराफ थे। उक्त परीक्षा में दूर-दूर से आए परीक्षार्थियों ने अपनी संगीत , गायन, वादन की प्रस्तुति दी जिसे अतिथियों ने बखूबी सराहा। प्राचीन कला केंद्र संगीत यूनिवर्सिटी से कृष्ण शांत ने बताया कि वर्तमान के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कहीं कोई कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन्हें सही मंच प्रदान करने की जो हनुमानगढ़ जिले में बबलू संगीत कला केंद्र दे रहा है। कार्यक्रम के अंत में बबलू संगीत कला केंद्र के निदेशक लेखराज बबलू ने समस्त संगीत पर शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।