बार संघ की ओर से 21000 एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल खिचड़ को 11000 नगद सहयोग राशि के रूप में दिए

0
339

हनुमानगढ़ . बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत एंवम बार कार्यकारणी द्वारा नेकी की रसोई जो हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन में चल रही है,जो कि गरीब व्यक्तियों के भोजन पानी की व्यवस्था करती है को बार संघ की ओर से 21000 रुपए हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के सामने, में चेयरमैन नगर परिषद गणेश बंसल को सहयोग राशि के रूप में भेंट किए एवं हनुमानगढ़ टाउन में अग्रवाल धर्मशाला की ओर से चल रही रसोई में नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल खिचड़ को 11000 नगद सहयोग राशि के रूप में दिए। इस अवसर पर जितेंद्र सारस्वत ने कहा कि प्रशासन को हनुमानगढ़ जिले की सीमाओं को लॉक कर देना चाहिए तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की जांच इतनी सघनता से नहीं हो रही है।

अगर कोई संक्रमित व्यक्ति हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश करके आता है तोआने वाले दिनों में हालात गंभीर हो सकते हैं। जितेंद्र सारस्वत ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनुमति पत्र बाहर जाने के लिए यूं ही बांटे जा रहे हैं कृपया इन पर लगाम लगाई जानी चाहिए, ताकि इस वायरस से हनुमानगढ़ जिले को बचाया जा सके अगर इस तरह प्रशासन अनुमति पत्र बांटता गया तो गम्भीर परिणामों का उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा, उन्होंने कहा कि लोग अपनी मर्जी से घरों में रह रहे हैं तथा लोक डाउन का पालन कर रहे हैं पुलिस प्रशासन जो मजबूरी में घर से निकले हैं। जो दवाई लेने के लिए जा रहे हैं या जरूरत की वजह से घर से जा रहे हैं, उन पर कठोरता करने की बजाय उन लोगों पर कठोरता करें जो बिना काम बेवजह घर से बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं तथा उन्होंने यह भी कहा कि लोग सीएम फंड में करोड़ों रुपए दान देते हैं, लेकिन आप लोगों को गंभीरता से नगर परिषद के सौजन्य से चलाई जाने वाली लोकल रसोईयों हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन में जरूर दान करना चाहिए।

इन नेकी की रसोई में रोजाना सैकड़ों, हजारों परिवारों के लिए सुबह शाम का भोजन बनकर जाता है, जो गरीब एवं आमजन के काम आता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी जरूरत पड़े तो वकील साथी पीछे नहीं हटेंगे और जरूरत के समय वकील साथियों की आप समय-समय पर ड्यूटी भी लगा सकते हैं, वकील साथी निस्वार्थ भाव से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बार संघ उपाध्यक्ष सुनील परिहार, सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ,महेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र बेनीवाल, मनोज शर्मा, सुशील झींझा, रघुवीर वर्मा,पवन श्रीवास्तव, अपर लोक अभियोजक नरेंद्र शिवनानी,राजन गाबा,विक्रम स्वामी,जयसिंह दायमा सहित अधिवक्ता गण उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।