पांचों विधानसभा में 21 सड़कों का 24 करोड़ 49 लाख रूपये से होगा निर्माण

133

हनुमानगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए बजट में की गई घोषणाओं को लेकर सड़कों का निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सोमवार को वर्चुअल रूप से जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट सभागार में जिला कलक्टर रूकमणी रियार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता विष्णु गुप्ता ने बताया कि सरकार ने बजट में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक आबादी के प्रत्येक गांव को डामर सड़क से जोड़ने की घोषणा की थी।

इसी के तहत सोमवार को दोपहर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभा में 21 सड़कों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की करीब 60.65 किलोमीटर की दूरी में गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण 24 करोड़ 49 लाख रूपये से करवाया जाएगा।

अधिशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया कि भादरा के गांव जसाना के 1जेएसएल व नेठराना के 5 एनटीआर में 3.70 किलोमीटर, हनुमानगढ़ के 7 जेडीडब्लयु व 1 केकेडब्लयु में 5.75 किलोमीटर, नोहर के भुकरका के 4 बीबीके , पीचकराई 5 आरपीएम, सिंगरासर के चक मंधराना, पोहड़का के 4 पीआरकेएम व 14 एनडब्लयुडी में 19 किलोमीटर, पीलीबंगा में खोड़ा के 1 सीएलडी, चाईया के 4 बीपीएसएम, मोधुनगर के 2 जेड़डब्लयुएम, हरदसवाली 3जेबीडी , 10 डीडब्लयुडी, 25 डीडब्लयुडीमें 14 किलोमीटर, संगरीया में ढाबा के 6बीजीपी बी, किकरावाली 6 डीएलपी, रतनपुरा के 5 एनटीडब्लयु व राठीखेड़ा के 3 आरके में 12.60 किलोमीटर व संगरीया के हरीपुरा ग्राम पंचायत में भाखरावाली सड़क से तरमाला पुल तक व बालाजी हनुमान मन्दिर से 26 आरडी हैड़ तक कुल 5.50 किलोमीटर होगी जिसका निर्माण करवाया जायेगा।

उन्होने बताया कि इन समस्त सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया गया है और इसी वित्तीय वर्ष इन सड़कों का निर्माण पूर्ण कर आमजन की सुविधा के लिये इन्हे शुरू कर दिया जायेगा जिसका आमजन लाभ उठा सकेगे। उक्त कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि, आमजन, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, ब्लॉक लेवल, ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी वीसी माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।