धनोप गांव में 21 कुंडीय महायज्ञ एवं61फुट ध्वज स्थापना हुई।

0
169

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा धनोप गांव के धनोप देबी सागर तालाब पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर 21 कुंडीय महायज्ञ के साथ 18 अप्रैल को यज्ञ मंडप भूमि पूजन एवं 61 फूट के ध्वज की स्थापना का कार्यक्रम हुआ। जिसमें 13 जोड़ों ने भाग लिया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रघुवर दास जी के सानिध्य में 21 कुंडी आत्मक यज्ञ के साथ 18 अप्रैल सोमवार को 12:30 बजे ध्वज स्थापना कर महा आरती की। आचार्य राधा मोहन जी शास्त्री के मंत्रों उच्चारण द्वारा महायज्ञ का आगाज हुआ। सोमवार 18 अप्रैल को महाराज श्री के सानिध्य में 21 कुंडीय यज्ञशाला का भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम 13 जोड़ों के साथ किया गया। भूमि पूजन के दौरान धनोप माताजी सहित धनोप क्षेत्र के सभी देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया व मंदिरों पर ध्वज लगाए गए। ध्वज स्थापना के बाद समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लादू लाल कीर को सर्व सहमति से समिति के अध्यक्ष बनाया गया। समिति का शुभारंभ करने के लिए यज्ञ के खर्च हेतु भामाशाह द्वारा 5 रसीदें काटकर शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत सभी भक्तों को पंगत भोजन प्रसादी दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।