नगरपरिषद को हुई नीलामी से 21.84 लाख की आमदन

0
321

सभापति बोले- शहर के चहुमुंखी विकास में लगाई जायेगी यह राशि
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ में शुक्रवार को टाउन रेल्वे स्टेशन के पीछे पुराने सिंचाई विभाग के गोदाम ( गोदाम 9, चार दीवारी, 5 पुराने ट्रैक्टर, 1 पुराना टैंकर, गाडर, जीई शैड़ व लकड़ी के बाले आदि की यथास्थिति) की नीलामी हुई। नीलामी लगभग 85 बोलीदाताओं ने भाग लिया। नीलामी प्रातः 11 बजे आरम्भ हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली। बोलीदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। बोली 7 लाख से आरम्भ हुई जो 21.84 लाख में अंतिम बोलीदाता ने बोली लगाकर अपने नाम की। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि यह आमदनी शहर के चहुमुखी विकास के उपयोग में ली जायेगी। इस मौके पर प्रभारी लेखाधिकारी मालचंद शर्मा, सहायक प्रभारी अधीशाषी अभियंता सुभाष बंसल, मेघराज, सुनील कुमार, विनोद पचार, कमलकांत पारीक, करणी सिंह, योगेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।