6 झूठ जो इस साल पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर खूब शेयर हुए…

0
531

सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी झूठ को अासानी से फैलाया जा सकता है सोशल मीडिया पर इस झूठ के बाजार को फेक न्यूज कहा जाता है। वैसे तो पीएम मोदी सोशल यूजर्स द्वारा ट्रोल होते रहते हैं लेकिन इस साल कुछ ऐसी खबरों ने उन्हें चर्चा में रखा जिनको अगर आप पढ़ें तो शायद एक बार को लिए हंसी आ जाए। तो चलिए बताते हैं इस साल के वो झूठ जो पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर खूब फैलाए गए।

मोदी जब ‘चाय बेचते थे’ तब वडनगर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं था-
पीएम मोदी के वडनगर स्टेशन पर चाय बेचने का एक सवाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सवाल के बहाने यह साबित करने की कोशिश की गई कि मोदी का चाय बेचने का दावा झूठा है। सवाल कुछ यूं था, ‘तुम्हारा (नरेंद्र मोदी) जन्म 1950 में हुआ और वडनगर में 1973 में ट्रेन चली। तब तुम 23 साल के थे। 20 की उम्र में तुमने घर छोड़ दिया तो चाय कब बेचते थे?’ इस सवाल ने लोगों का ध्यान खींचा और उन्होंने इसे ख़ूब शेयर किया। गूगल करने पर पता चला कि सवाल में सही तथ्य पेश नहीं किया गया था।

Fake News 2017

वडनगर में 1973 से बहुत पहले ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी। अंग्रेजी शासन के दौरान व्यापार के लिए गुजरात के कई जिलों में रेलवे लाइन बिछाई गई थी। इनमें मेहसाणा भी शामिल था और वडनगर इसी जिले में पड़ता है लेकिन लोगों ने इस सच को जानने की कोशिश नहीं कि और पीएम पर चुटकी लेने के लिए इसे व्हाट्सऐप और ट्विटर पर खूब शेयर किया।

Fake News 2017ताकतवर शेख के आगे नरेंद्र मोदी की औकात-
इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें वे एक शेख के पीछे हाथ बांधे चुपचाप खड़े थे। कुछ लोगों ने तस्वीर को लेकर कहा, ‘देखो मोदी की क्या औकात है।’ तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो इसकी सत्यता पुष्ठि की गई तब निकलकर आया कि ये तस्वीर साल 2015 की जब कतर के शेख भारत आए और पीएम मोदी भारतीय शिष्टाचार और संस्कारों को तव्जजों देते हुए खड़े हुए थे।

Fake News 2017प्रधानमंत्री कार्यालय की दीवार पर मुकेश और नीता अंबानी-
मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री कार्यालय के एक कमरे की दीवार पर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की तस्वीर दिख रही थी। पहले तो ये तस्वीर खूब वायरल हुई लेकिन जब पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर की गई तब उसमें नीता-मुकेश के जगह एक पुरानी प्राकृति से जुड़ी तस्वीर नजर आई।

Fake News2017
मोदी ने अडानी की पत्नी को झुककर प्रणाम किया-
नरेंद्र मोदी को गौतम अडानी का भी करीबी माना जाता है। इसी का फायदा उठाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल की गई जिसमें वे एक महिला को झुककर प्रणाम कर रहे थे। कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री एक उद्यमी (गौतम अडानी) की पत्नी के आगे हाथ जोड़कर कौन से एहसान का बदला चुका रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर सितंबर 2014 की थी। प्रधानमंत्री कर्नाटक के तुमकुर शहर पहुंचे थे। वहां उनका स्वागत तुमकुर की पूर्व मेयर गीता रुद्रेश ने किया था। वह जैसे ही प्रधानमंत्री के सामने आईं, प्रधानमंत्री ने उन्हें झुककर प्रणाम किया लेकिन सोशल मीडिया पर इसे गलत तरीके से पेश किया गया।
Fake News 2017लड़की से बाल बनवाते हैं पीएम मोदी-
इस तस्वीर में एक महिला उनके बालों के साथ कुछ कर रही है। जिसे सोशल मीडिया पर अगल-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया गया। कहा गया कि प्रधानमंत्री ने बाल बनवाने के लिए हसीनाओं को रखा हुआ है। लेकिन यह भी भी झूठ था. हांग-कांग स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम ने 2016 में प्रधानमंत्री मोदी का मोम का पुतला बनाने का फैसला किया था. म्यूज़ियम की तरफ से एक प्रोफेशनल टीम उनके शरीर का नाप लेने आई थी। टीम की एक महिला सदस्य ने नकली बालों का पीएम मोदी के बालों से मिलान किया था। जिसका वीडियो बनाया गया और यूट्यूब पर जारी किया गया। जहां से वीडियो के बीच की एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया गया और उसे शेयर किया गया।

उत्तर प्रदेश चुनाव में नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्नौज रैली का था जिसमें भाषण देते वक़्त प्रधानमंत्री एक व्यक्ति से कुछ कह रहे थे। वीडियो में वे कहते हैं, ‘इस सज्जन को क्या तकलीफ है भाई…क्या तकलीफ है इनको।’ दावा किया गया कि रैली में कुछ लोग ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे लेकिन हकीकत कुछ और थी। ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ वाला ऑडियो अलग से जोड़ा गया था. दरअसल मुर्दाबाद के नारे पिछले साल रोहित वेमुला मौत के दौरान कॉलेज छात्रों ने लगाए थे। बस उसी आवाज को इधर जोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
2017 की झलकियां: सोशल नेटवर्किग के गलियारों में कुछ यूं गुजरा ये साल

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)