नोटबंदी के समय काफी डिमांड में है ये 2000 के नोटों वाली साड़ी

0
1045

नोटबंदी के बाद से बाजार में टिके रहने के लिए व्यापारियों को क्या कुछ नहीं करना पड़ रहा। कोई तो इतनी तंगी से गुजर रहे हैं कि मात्र 1 रूपये की कीमत से साड़ी बेचने को मजबूर है। लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि सरकार ने हाल ही में जो 2000 हजार का नोट जारी किया है। अब उससे मिलती जुलती साड़ी भी बाजार में जल्द देखने को मिलेगी। जी हां! और इसका एक कारोबारी इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए गुलाबी रंग के 2000 रुपये के नोट प्रिंट वाली साड़ी बनानी शुरू कर दी है। आपको बता दें इस प्रिंटेड साड़ी की कीमत महज 160 रुपये ही है। अब महिलाएं बाजार में अगर आपको 2000 के गुलाबी नोट वाली साड़ी में लिपटी नजर आए तो हैरान मत होना।

आपको बता दें नोटबंदी के बाद से ड्रेस में नए-नए क्रिएशन देखने को मिल रहे है कुछ दिन पहले ऐसे ही बाजार में मोदी प्रिंट की साड़ी भी उतारी गई थी। जिसमें मोदी ती तस्वीर की छपाई की हुई थी।

देखें तस्वीरें

c13r8ituuaew7cg

sari-mos_011017052913