महात्मा गांधी स्मृति राजकीय चिकित्सालय के लिए 200 चद्दर भेंट की

0
387

हनुमानगढ़। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति द्वारा शुक्रवार को  महात्मा गांधी स्मृति राजकीय चिकित्सालय के लिए 200 चद्दर पीएमओ डॉ मुकेश कुमार व उप नियंत्रक गौरी शंकर गुप्ता को भेंट की गई । मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील गर्ग ने बताया कि मंडल लगातार 22 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है पूर्व में भी 25 बेड जिला अस्पताल में मंडल के द्वारा दिए गए थे अब प्रेरणा स्त्रोत सुनील बब्बर के द्वारा अस्पताल में चद्दरों की आवश्यकता की बात कही गई मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर स्वयं की राशि से 200 चद्दरे जिला अस्पताल को भेंट की। आगे भी इसी प्रकार मानव सेवा करते रहने हेतु समिति द्वारा आश्वस्त किया गया। इस मौके पर डॉ चंद्रमोहन ढालिया, डॉक्टर बृजेश गौड़, डॉ कटेवा, डॉ असेरी तथा नर्सिंग अधीक्षक महेश शर्मा, गुगन सहारण, जगन अरोड़ा, सुनील बहल ने उपस्थित रहकर पूरे मित्र मंडल सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा आगे भी इसी प्रकार जिला अस्पताल को अपनी सेवाऐं नियमित रूप से देते रहने की आशा प्रकट की। इस मौके पर सुंदरकांड मित्र मंडल सदस्यों ने दिनांक 1 जून 2022 को दुर्गा कॉलोनी चिल्ड्रन पार्क में होने वाले भव्य अखंड संगीतमय सुंदरकांड महोत्सव व संकटमोचन यज्ञ का निमंत्रण पत्र भी पूरे स्टाफ को दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।