शाहपुरा-भीलवाड़ा में शहर विनर क्लब द्वारा पिछले 27 दिनों से रोजाना जन सहयोग से असहाय व जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट व राशन किट वितरित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को शहर की शाम की सब्जी मण्डी में क्लब के अभिषेक डांगी, महावीर शर्मा,रोहित शर्मा, राहुल पोरवाल, अक्षय दाधीच के सहयोग से 200 भोजन के पैकेट व रफीक बिसायती की ओर से राशन के किट जरूरतमंदों को वितरित किये गए । विनर क्लब के सचिव सुमित खंडेलवाल वह कोषाध्यक्ष भगवत गुर्जर ने बताया कि इसी तरह अगर जन सहयोग प्राप्त होगा तो यह कार्यक्रम 3 महीने तक चला जाएगा इस मौके पर राजेंद्र शेखावत रघुवीर गुर्जर अमित खंडेलवाल विनय अग्रवाल एवं क्लब के सदस्य मौजूद थे।