20 सालों पुराने रास्ते को प्रभावशाली लोगों ने जेसीबी से मेड़बंदी डालकर रास्ते को किया बंद 5 गांव से संपर्क टूटा

0
470

शाहपुरा-बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम पंचायत के इंदिरा कॉलोनी से बालेसरिया जाने वाले रास्ते पर प्रभावशाली लोगों ने जेसीबी से मेड़बंदी डलवा कर रास्ते को अवरुद्ध करने से 5 गांव को आने जाने में आ रही दिक्कत ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से बालेसर जाने वाला संपर्क सड़क पिछले 20 सालों से रिकॉर्ड में दर्ज हैं और सरकार ने नरेगा कार्य के तहत रोड पर मिट्टी भी डलवाई थी लेकिन प्रभावशाली लोगों ने अपने खेतों में नील गायों से बचाव के कारण रास्ता ही बंद कर दिया जिससे 5 गांव के काश्तकार एवं राहगीर के लिए रास्ता बंद हो गया है अब लोग बालेसरिया से जाने के लिए 5 इंदिरा कॉलोनी से बेरा फिर बालेसरिया जाना पड़ता है 3 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पहुंच रहे हैं जिन लोगों को पता नहीं है कि इधर रास्ता बंद है तो यहां आकर फिर वापिस गाड़ी को घुमा कर 3 किलोमीटर दूर का रास्ता देख कर पहुंचना पड़ता है लेकिन अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।