सैटेलाईट चिकित्सालय में भेंट किये 20 ऑक्सिजन सिलिंडर

247

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा, जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक उपखण्ड स्तर के चिकित्सालय में 50 ऑक्सिजन सिलिंडर का स्टॉक रखने के निर्देश प्राप्त होने के बाद शाहपुरा स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय में सिलिंडर कम होने पर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी आईएएस शिल्पा सिंह की मौजूदगी में सदभावना सेवा ट्रस्ट और स्माइल फाउंडेशन की ओर से ऑक्सिजन सिलिंडर की कमी को पूरा करने के लिए 20 ऑक्सिजन सिलिंडर, 20 रेगुलेटर भेंट किये गए। इस दौरान स्माइल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, सैटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी डॉ अशोक जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब, पूर्व निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा, पीईईओ विजय सिंह नरुका, समाजसेवी राजकुमार काबरा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अविनाश शर्मा, उत्सव सोमाणी, नवीन्द्र जैन, दिनेश कुमावत उपस्थित थे। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी आईएएस शिल्पा सिंह ने सैटेलाईट का निरीक्षण भी किया और मौजूदा व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आयी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।