तेलंगाना में इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, दो पायलट की मौत

Air Force Trainer Aircraft Crash In Telangana : तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग 8:55 बजे के आसपास डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ।

0
429

Air Force Trainer Aircraft Crash In Telangana : तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग 8:55 बजे के आसपास डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ। खबरों की माने तो हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। इसमें से एक कैडेट पायलट और दूसरा ट्रेनर था। हादसे का एक खौफनाक मंजर वाला वीडियो भी सामने आया है। रक्षी मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है। वहीं वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ’हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

वहीं मेडक, रोहिणी के पुलिस अधीक्षक ने भी इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “यह डंडीगुल हवाई अड्डे का प्रशिक्षण विमान था। विमान में दो लोग थे, जिनमें से एक प्रशिक्षक और एक इंस्ट्रक्टर था। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।”

एएनआई और पीटीआई ने भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना भी विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि करता है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कौन हैं बाबा बालकनाथ जिन्हें राजस्थान का सीएम बनाए जाने की हो रही है चर्चा तेज?

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।