भोपाल: लालच देकर दो चिटफंड कंपनियो ने 2 करोड़ रुपए धोखाधड़ी की। ये कम्पनियां ग्लेरिया प्रॉपर्टी और रिलायबल के नाम से चल रही थी। इन्होंने 355 लोगों से ठगी की। दोनों ही केस में चिटफण्ड कंपनी के 19 लोगो के खिलाफ नामजद कार्यवाई की।
लोगो को पैसा डबल कर लौटाने का प्रलोभन देने वाले कंपनी के कर्ताधर्ता एफआईआर दर्ज होने से पहले ही फरार हो गये। ईओडब्ल्यू एसपी राजेश रघुवंशी को धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसमे जाँच के बाद केस दर्ज किया एसपी ने कहा आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा।
एएसआई अशोक राव ने बताया तराना के गोपाली गांव निवासी जीवनसिंह समेत 205 लोगों की शिकायत पर कंपनी के देवेन्द्र कुमार ,मधुसूदन ,संतोषसिंह ,भगवतीबाई ,जितेंद्रसिंह ,रोहित ,ललित निवासी सभी मक्सी व् संतोष कुंथबरे निवासी अहमदनगर महाराष्ट् विजेंद्र सोलंकी ग्राम बोडानी ,श्यामगिरी बेरागी निवासी बोडानी ,विजयसिंह माँगलिया इंदौर के खिलाफ धोखाधडी कीे धारा में केस दर्ज किया।
रिपोर्टर सिद्धनाथ जादव
ये भी पढ़ें:
- निया शर्मा ने इंटरनेट पर बोल्ड तस्वीरों को शेयर कर किया नए साल का Welcome, देखें
- साल 2019 के 95 मिनट के इंटरव्यू में दिए PM मोदी ने 12 बड़े सवालों के सटीक जवाब, देखें Video
- सबरीमाला मंदिर की टूटी बरसों पुरानी प्रथा, ये हैं वो दो महिलाएं जिन्होंने रचा इतिहास
- Happy New Year 2019: इन संदेशों को भेजकर अपने दोस्तों या करीबियों का दिन बनाए यादगार
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं