19 वर्ष की लड़की से लोगों ने तीन घंटे तक किया गैंगरेप

598

मध्यप्रदेश: भोपाल के हबीबगंज इलाके में यूपीएससी की कोचिंग कर रही 19 वर्ष की एक छात्रा से 4 लोगों ने तीन घंटे तक गैंगरेप किया। छात्रा के साथ आरोपियों ने इस कदर बर्बता की कि वह कई घंटों तक झाड़ियों में बेहोश पड़ी थी। ये घटना साल 2012 में हुई निर्भया की याद दिला है।

मिली जानकारी के अनुसार, विदिशा की रहने वाली छात्रा भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में यूपीएससी की कोचिंग कर रही है। 31 अक्टूबर की शाम कोचिंग से हबीबगंज स्टेशन पैदल जा रही थी। इस बीच कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका मुंह दबाकर एक छोटी पुलिया के नीचे झाड़ियों में ले गए।

यहां दोनों आरोपियों ने लड़की को पहले पीटा और उसके हाथ पैर बांधकर ज्यादती की। लड़की ने पुलिस को बताया कि, ” मेरे बेहोश हो जाने के बाद वो चाय और गुटखा खाने गए। इसके बाद उनके साथ दो और आरोपी साथ आए। उन्होंने भी मेरे साथ ज्यादती की।”

लड़की ने आगे बताया कि, “मैं चीखी तो उन्होंने मेरा मुंह दबा दिया। मेरा फोन, पर्स और अंगूठियां भी लूट ली। वो लोग मुझे पीटते रहे। मेरे हाथ पैर बांधकर मुझे झाड़ियों में फेंक दिया। मैं कई घंटे झाड़ियों में पड़ी रही।”

बताया जा रहा है कि जब छात्रा को होश आया तो वो किसी तरह हबीबगंज आरपीएफ थाने पहुंची। पिता को फोन कर पूरी घटना बताई। इसके बावजूद पुलिस ने घटना को गंभीरता से ना लेते हुए मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद छात्रा ने करीब तीन पुलिस स्टेशन के चक्कर काटे।

जानकरी के अनुसार, छात्रा के पिता सब इंस्पेक्टर हैं और उसकी मां सीआईडी में पदस्थ है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज दिया। पुलिस ने आरोपी गोलू बिहारी चडहर और अमर घुनटू को अरेस्ट किया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों का पुलिस मेडिकल करा रही है। इस घटना से पुलिस का एक चेहरा भी सामने आया कि पहली ही दफा अगर लड़की की बात सुन ली होती तो दो आरोपियों को भी पकड़ा जा सकता था।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)