18 वें श्री बालाजी के विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा

233

हनुमानगढ़ । टाऊन के श्री नवयुवक क्लब,वार्ड नं. 23,लोहिया कलोनी हनुमानगढ़ टाऊन के द्वारा 18 वें श्री बालाजी के विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा । क्लब सदस्यो ने इसके लिये विशेष तैयारीया शुरू कर दी है । इस के तहत आज भूमि पूजन व ध्वजा रोहण किया गया । भूमि पूजन के मुख्य अतिथि गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बसंल सपत्नि, पार्षद श्रीमती पूजा सैन बिल्लू सैन, तरसैम जाटोलिया,लोचन शर्मा के द्वारा कि गई।

इस अवसर पर विकास कश्यप, संदीप महन्तो,उपप्रधान लक्क्ी शर्मा,सचिव बिल्लू सैन,कासीराम सहसचिव,कोषाध्यक्ष सनतोष कुमार,बृजेश बंसल,आत्माराम जाटोलिया,सुरेश,विष्णू पासवान,अब्दूल,बृजलाल,प्रवीण,पूर्ण रााम सहित गणमान्य नागरीक व क्लब के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री नवयुवक क्लब के संचालक विकास कश्यप कालिया ने बताया 7 सितम्बर 2023 को श्री बालाजी महाराज का 18 वां विशाल जागरण लोहिया कलोनी में करवाया जायेगा । जागरण स्थल पर 5 सितम्बर को साय 7 बजे श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा, 7 सितम्बर 2023 को विशाल जागरण रा़ित्र 9ः00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री बालाजी का गुणगान किया जायेगा । अन्त में बालाजी का सवामणी का प्रसाद वितरण किया जायेगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।