18 वें श्रीश्याम रंगीला महोत्सव का आगाज

98

हनुमानगढ़। श्रीश्याम मित्र मंडल सेवा समिति रजि. द्वारा 18 वें श्रीश्याम रंगीला महोत्सव का आगाज बुधवार को प्रचाररथ रवानगी के साथ हुआ। मुख्य यजमान नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, पार्षद बलराज दानेवालिया, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई जिसके पश्चात जय श्री श्याम के जयकारों की गूंज के साथ प्रचाररथ को रवाना किया गया। श्री श्याम मित्र मण्डल सेवा समिति सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि 19 सितम्बर को शिव कुटिया से शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होकर आयोजन स्थल गणपति पैलेस में समपन्न होगी। उक्त शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र बाबा का भव्य दरबार, भव्य आतिशबाजी, मनमोहक झांकिया व इत्र वर्षा होगी। इसके बाद 21 सितम्बर को गणपति पैलेस में विराट भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायिका अधीष्ठा अनुष्का मध्यप्रदेश, भजन सम्राट अभिजीत नामा जयपुर व देव चुघ बाबा के भजनों का गुणगान करेगे। मंच संचालन ईशु जुनेजा करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।