शाहपुरा में 18 वां निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर 4जनवरी से रामनिवास धाम में

0
215

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम परिसर में 4जनवरी बुधवार को भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अंधता, भीलवाड़ा, महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के द्वारा 18वां विशाल निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार शिविर में अनुभवी वरिष्ठ विशेषक शल्य चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक, स्त्री रोग चिकित्सक, अस्थि रोग, नाक, कान, गला रोग, दंत रोग चिकित्सकों द्वारा बीमारियों का निदान, परामर्श निःशुल्क देते हुए निःशुल्क औषधियां वितरित की जाएगी। एवंऑपरेशन निशुल्क होंग शल्य चिकित्सा शिविर में गाल ब्लेडर, गुर्दे की पथरी, मूत्र रोग, अपेन्डिक्स, भगन्दर व चमड़े की गाठें हर्निया, मस्सा, रसौलीएवं नेत्र सम्बन्धी रोगमोतियाबिन्द, काला पानी, नाखूना, पलकबन्दी एवंमहिला रोग बच्चेदानी से सम्बन्धित, माहवारी की अनियमितता, अण्डाशय की गांठ सहित कई ऑपरेशन तथा हड्डी रोग, दंत रोग, कान, नाक, गले की बीमारियां से सम्बन्धित बिमारियां का उपचार होगा।

चिकित्सा शिविर में रोगियों के ठहरने, भोजन,दवा व चश्मे की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।आवश्यक मोतियाबिन्द रोगियों के निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण व ऑपरेशन महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा में वरिष्ठ विशेषक नेत्र चिकित्सको द्वारा किये जाएगे।अब तक 17 हुए चिकित्सा शिविर में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ रामनिवासधाम का पूरा परिसर धाम के पीठाधीश जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज शिविर लगाने के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाते हुए शिविर में आने वाले रोगियों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान करते है। इसी क्रम में महात्मा गांधी चिकित्सालय व शाहपुरा जिला चिकित्सालय, शाहपुरा के कई सामाजिक संगठनों का सहयोग भी पूर्ण रहता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।