जिले की 181 गौशालाओं को मिला 12 करोड़ 83 लाख 31 हजार का अनुदान

0
323

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला गौपालन समिति की बैठक में किया गया अनुमोदन

हनुमानगढ़। जिले की कुल 246 गौशालाओं में से अनुदान के लिए पात्र 181 गौशालाओं को 12 करोड़ 83 लाख 31 हजार का अनुदान का जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिला गौपालन समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में पात्र गौशालाओं को 90 दिन की सहायता राशि की प्रशासनिक स्वीकृति और बजट उपलब्धता के आधार पर 42 दिवस की राशि करीब 13 करोड़ रूपए की राशि के भुगतान हेतु प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आशुराम ने बताया कि जिले में कुल 246 गौशालाएं पंजीकृत है। जिनमें से अनुदान के लिए 181 गौशालाएं पात्र है। 25 गौशालाएं अनुदान के लिए अपात्र है। 40 गौशालाएं अक्रियाशील है। जो अपात्र गौशालाएं है उनका पंजीयन या तो 2 वर्ष से कम है या पशु संख्या 200 से कम है। या 2 वर्ष से नियमित रूप से संचालित नहीं हो रही। गौशाला निधि नियम के अंतर्गत बड़े पशु को 40 रूपए व छोटे पशु को 20 रूप प्रतिदिन की दर से अनुदान दिया गया है। उन्होने बताया कि गौशालाओं का भौतिक सत्यापन 15 जून 2020 से 10 जुलाई 2020 के बीच और आकस्मिक निरीक्षण 10 अगस्त से 10 सितंबर के बीच किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।