शाहपुरा जिले में 18 डेंगू के मरीज मिले चिकित्सा विभाग ने भेजी टीमें

0
133

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कनेच्छन कला गांव में 11 डेंगू के मरीज एवं शाहपुरा जिले में 18 मरीज मिलने के पश्चात चिकित्सा विभाग सतर्क होते हुए टीम में गठित की जानकारी के अनुसार सयुंक्त निदेशक(मलेरिया ) ने ग्राम कनेच्छन कलां में डेंगू के रोग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए सोर्स रिडक्शन,एन्टी लार्वा एन्टी एडल्ट एवं आईईसी गतिविधियां करने के लिए निर्देशित किया। 5 टीमें गठित की गई एवं शेष बचे घरों में 10 टीमों द्वारा कल घर-घर सर्वे एवं एक्टिविटी की जाएग गौरतलब है की।शाहपुरा जिले में डेंगू के कुल 18 केस मिले जिसमें से 11 केस कनेच्छन कला गांव के हैं जिसको राज्य स्तर पर गंभीरता से लिया गया और सयुंक्त निदेशक(मलेरिया )को 2 दिन के लिए शाहपुरा जिले की मॉनिटरिंग हेतु लगाया गया हैं इसी के क्रम में जॉइंट डायरेक्टर ( मलेरिया) के निर्देश के अनुसार भीलवाड़ा से फोगिंग मशीन आज ही लाई जा रही हैं जिससे पूरे गाँव मे फोगिंग कराई जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।