16 वि पद यात्रियों ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन

0
254

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चावंडिया के गोपालपुरा से चारभुजा मित्र मंडल ने 16वी बार मंडपिया सांवरिया सेठ के मंगलवार पदयात्रा शुरू हुवी जो शुक्रवार को पहुंचकर सांवरिया सेठ के दर्शन कीय भक्त किशन लाल कुमावत ने बताया कि हमारे गांव से सांवरिया सेठ की पदयात्रा रवाना हुवी 51 फीट का साथ ध्वज ले डीजे के साथ 70 पद यात्रियों ने 3 दिन पूर्व यात्रा शुरू कर आज गुरुवार को सांवरिया सेठ के दर्शन कर गांव परिवार वे समाज की खुशहाली व समृद्धि के लिए मनोकामनाएं की किशन लाल कुमावत शंकर लाल कुमावत गोपाल कुमावत तुलसीराम नेपाल कुमावत लादू कुमावत सीता देवी रामू देवी लक्ष्मी देवी आदि पदयात्री थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।