15 वी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

0
222
हनुमानगढ़। जिला कुश्ती संघ द्वारा जिला स्तरीय अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भगत सिंह कुश्ती क्लब सुरेशिया में किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के पहलवानो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में हुई जिसमें 38 किलोभर वर्ग में प्रवीण प्रथम, हरप्रीत द्वितीय, 41 किलोभर वर्ग में बलकरण सिंह प्रथम, रोहित द्वितीय ,44 किलोभर वर्ग में मनीष प्रथम, संकेत द्वितीय, 48 किलोभर वर्ग में गौरव प्रथम, विजय सिंह द्वितीय, 52 किलोभर वर्ग में सतीश प्रथम व रोहित द्वितीय, 57 किलोभर वर्ग में समीर प्रथम, जशनदीप द्वितीय,  74 किलोभर वर्ग में दिलबर बराड प्रथम, सुभाष द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल ने की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह नवा रहे। विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह द्वारा मेडल दिए गए।
इस मौके पर सुखा सिंह राजस्थान केसरी कुश्ती संघ के सचिव, जनक सिंह उपाध्यक्ष, भागीरथ पहलवान, गुरप्रीत सिंह पहलवान ,किरण कुमारी पहलवान , जिला कुश्ती संघ के सह सचिव राजेंद्र सिंह फौजी भादरा, राजेंद्र सिंह हनुमानगढ़ उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।