हनुमानगढ़। टाउन कि श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा 15 वें श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन मिथिला हनुमान मंदिर, मिथिला कॉलोनी हनुमानगढ़ टाऊन में किया जा रहा है । आज नवरात्रा के पहले दिन घट कि स्थापना मुख्य यजमान एडवोकेट रिंकू मिश्रा ने सहपरिवार माता कि पुजा अर्चणा कर, कन्याओ के चरण धोककर, पुजन कर के किया । पूर्ण विधीविधान व मंत्रोचार्णो के साथ पंडित मुरारी लाल शास्त्री व पंडित अमरजीत चौधरी ने पुजा करवा कर आरती कि । समिति अध्यक्ष अशोक गौतम ने बताया कि हर वर्ष श्री दुर्गा पुजा समिति द्वारा बहुत ही धूमधाम से पुजा महोत्सव किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सीमित कार्यक्रम कर सुबह शाम आरती सीमित पदाधिाकरीयो द्वारा ही कि जायेगी, महोत्सव के दोरान पहले 9 दिन कार्यक्रम होते थे जागरण,भजन संध्या जैसे लेकिन इस बार यह कार्यक्रम नही होगे । घट स्थापना पर अध्यक्ष अशोक गौतम, उपाध्यक्ष श्यामदास, अमर सिंह, महासचिव दिलखुश मंडल, सचिव शिव चंद्र यादव, सह सचिव दीपक मंडल, कोषाध्यक्ष संदीप मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रवक्ता दीपक मिश्रा, सह प्रवक्ता संदीप महंतो, संयोजक देवकीनंदन चौधरी, सह संयोजक जितेंद्र दास, समन्वयक बृजलाल झा, समन्वयक के प्रभारी बलदेव दास, अतिथि सत्कार समिति के प्रभारी मोहन पेंटर, सह प्रभारी बलविंदर दास, प्रशासनिक व्यवस्था के प्रभारी भैरू ठाकुर, यातायात व्यवस्था के प्रभारी श्याम चौधरी, कमलेश यादव उपस्थित थे, कार्यक्रम में आने वालो श्रदालुओं को सैनिटाइजर से हाथ स्वच्छ करवाये जाते हे व सभी को मास्क वितरण किए गए ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।